रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में संदीपन घाट थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को बजहा मोड़ के पास मानसिंह इंटर कॉलेज के नजदीक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर जुटे और घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही संदीपन घाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस मृतक युवक की पहचान कराने के प्रयास में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक की तलाश में लगी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक युवक की पहचान के संबंध में कोई जानकारी हो, तो वह नजदीकी थाने को सूचित करें। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और लापरवाह वाहन चालकों की वजह से बढ़ते हादसों पर सवाल खड़ा करता है।
0 Comments