ब्यूरो रिपोर्ट- सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में 01 अक्टूबर 2019 को जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में तहसील चायल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिलाधिकारी ने पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को हिदायत दी है कि वे जन शिकायतों से संबंधित प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा है कि यदि शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं पाया गया तो ऐसे निस्तारण करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर कुल 110 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 08 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण ढ़ग से निस्तारित करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विन्दुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं है। उन्होंने कहा है कि राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करते हुये प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सार्वजनिक भूमि, चारागाह, तालाब एवं पोखरों पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है, साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि जहां पर भी सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हो तत्काल मौके पर जाकर प्रकरण की जांच करके यदि अतिक्रमण करने की शिकायत सही पायी जाये तो अतिक्रमणी से सार्वजनिक भूमि को तत्काल मुक्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लल्लू चौरसिया पुत्र स्व0 खिस्सू निवासी सैयद सरावां परगना तहसील चायल जनपद कौशाम्बी द्वारा किसान सम्मान निधि के तहत धनराशि न प्राप्त होने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को जांच कर निस्तारण की कार्रवाई तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इसी तरह से प्रार्थीगण उदय सिंह, अरविन्द कुमार, संदीप कुमार एवं पंकज सिंह निवासी जगवा मजरा पंसौर विकास खण्ड मूरतगंज, तहसील चायल में नाली के निर्माण कार्य को न कराये जाने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी चायल को जांच कर तत्काल नियम संगत कार्यवाही पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इसी तरह से रामप्रसाद पुत्र स्व0 कल्लू निवसी ग्राम किसुनपुर मजरा सिहोरवा तहसील चायल जनपद कौशाम्बी का निवासी है प्रार्थी का मकान बरसात में गिर जाने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र होने के बावजूद भी प्रार्थी कों प्रधानमंत्री आवास न मिलने की शिकायत किये जाने पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी/उपजिलाधिकारी चायल को जांच कर आवास दिलाये जाने की कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इसी तरह से ग्राम प्रधान मखऊपुर अकबरी बेगम के द्वारा शिकायत की गयी कि नत्थू लाल यादव पुत्र रोशन लाल यादव निवासी ग्राम मखऊपुर तहसील चायल जनपद कौशाम्बी के द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है, जिलाधिकारी ने तहसीलदार चायल को जांच कर कार्यवाही पूर्ण करते हुए भूमि को खाली कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 पीएन चतुर्वेदी, उपजिलाधिकारी चायल श्री सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, तहसीलदार चायल सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments