Ticker

6/recent/ticker-posts

जिला स्तरीय सतर्कता समिति" की बैठक, कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में 2 नवंबर 2019 को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जनपद में खाद्यान वितरण को सुचारू एवं अधिक पारदर्शी बनाने हेतु "जिला स्तरीय सतर्कता समिति" की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में सपन्न हुई। बैठक में यह जानकारी दी गयी कि जनगणना 2011 के सापेक्ष कुल 80.03 प्रतिशत आबादी को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।इसमें ग्रामीण क्षेत्र की 82.77% तथा नगरीय क्षेत्र की 69.81% आबादी को लाभान्वित किया जा रहा है।जनपद में अंत्योदय के 16224 तथा पात्रगृहस्थी के कुल 166745 कार्ड प्रचलित हैं।जिनमें अंत्योदय कार्ड पर 35 किग्रा अनाज तथा पात्रगृहस्थी कार्ड में उल्लिखित प्रति यूनिट पर 5 किग्रा अनाज देने का प्राविधान किया गया है।जिसमें 2 रुपये प्रति किग्रा गेंहूँ व 3 रुपये प्रति किलो चावल दिया जाता है। इस प्रकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शिता पूर्ण रूप से लागू करने तथा प्रत्येक कार्ड धारक को राशन उपलब्ध कराने हेतु नगरीय क्षेत्र में 47 तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुल 339 उचित दर की दुकानें संचालित हैं।जनपद में प्रचलित राशनकार्डों में आधार फीडिंग 99.73% है तथा इसके सापेक्ष आधार सीडिंग 91.97% है।जनपद में माह अक्टूबर माह में नगरीय/ग्रामीण क्षेत्र में ई-पॉश के माध्यम से वितरण आधार प्रमाणीकरण 83.15% तथा प्रॉक्सी के माध्यम से 6.19% किया गया है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर डीएसओ एसपी शाक्य को यह निर्देश दिया कि जनपद में आधार फीडिंग और सीडिंग को अतिशीघ्र शतप्रतिशत किया जाए और जो भी दुकानें खाली हों उनको तुरंत आवंटित किये जाने की कार्रवाही सुनिश्चित की जाय।ये भी कहा कि राशन वितरण में घटतौली से सम्बंधित कोई भी शिकायत न मिले। उन्होंने जनपदवासियों को जानकारी देते हुए कहा कि इस माह से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अन्तःजनपदीय राशन कार्ड पोर्टबिलिटी की व्यवस्था लागू कर दी गयी है,इससे ग्रामीण क्षेत्र का कोई भी कार्ड धारक पूरे जनपद में किसी भी दुकान से राशन प्राप्त कर सकेगा। बैठक में सीडीओ हीरा सिंह, एडीएम रामसुरेश वर्मा, सीएमओ डॉ सुमन, नगरपालिका महोबा अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, बीएसए एमपी सिंह, डिप्टी आरएमओ रामकृष्ण पांडेय,डीपीओ सुरेश तिवारी, सूचना अधिकारी सतीश यादव सहित रामकिशोर सोनी,सेवक नंदवानी, रामजी गुप्ता आदि समाजसेवी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments