ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : जनपद में खरेला के स्वामी दास मोहल्ले की सड़क में कीचड़ और पानी भरा रहता है।यहां के बाशिंदों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है।पिछले कई महीनों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है,परंतु सड़क निर्माण नहीं हो सका है।वहां के बाशिंदों का कहना है कि,कई बार मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं और स्कूल जाते समय बच्चे भी,परंतु इस सड़क पर उचित जल निकासी न होने के चलते इस सड़क पर लगभग 50 मीटर के दायरे में पानी भरा रहता है ।
0 Comments