ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : हम बात कर रहे हैं चरखारी के अर्जुन बांध के मुख्य नहर से निकलीं शाखाओं की बतादें
नहर के निर्माण के साथ ही किसानों की सिंचाई के लिए शासन ने कई माईनरों का निर्माण कार्य कराया था लेकिन अधिकारियों की उपेक्षा के कारण लगभग सभी माईनरों मे कटान और कई किसानों द्वारा अबैध कब्जे के कारण पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है ।
बिगत तीन साल से सूखे की मार झेल रहे किसानों को चिंता है कि इस बर्ष भी पानी मिलना मुश्किल ही लग रहा है मरकुई, कुम्हरई, माईनर की हालत दयनीय है जिससे लगभग दस हजार एकड़ भूमि की सिंचाई होती है लेकिन कई जगह माईनर टूटी फूटी पड़ी है जिससे पानी आगे जाना नामुमकिन है ।

0 Comments