Ticker

6/recent/ticker-posts

टूटी हुई माईनरों की दम पर सिंचाई विभाग देगा किसानों को पलेवा का पानी, सालों से नहीं हुयी अर्जुन मुख्य नहर की सफाई...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह

महोबा : हम बात कर रहे हैं चरखारी के अर्जुन बांध के मुख्य नहर से निकलीं शाखाओं की बतादें
नहर के निर्माण के साथ ही किसानों की सिंचाई के लिए शासन ने कई माईनरों का निर्माण कार्य कराया था लेकिन अधिकारियों की उपेक्षा के कारण लगभग सभी माईनरों मे कटान और कई किसानों द्वारा अबैध कब्जे के कारण पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है ।

बिगत तीन साल से सूखे की मार झेल रहे किसानों को चिंता है कि इस बर्ष भी पानी मिलना मुश्किल ही लग रहा है मरकुई, कुम्हरई, माईनर की हालत दयनीय है जिससे लगभग दस हजार एकड़ भूमि की सिंचाई होती है लेकिन कई जगह माईनर टूटी फूटी पड़ी है जिससे पानी आगे जाना नामुमकिन है ।

कई जगह किसानों द्वारा पटरी की जुताई कर लिये जाने की खबर है रिवई, संतोष पुरा, दपका खोड़ा, चंदौली, जरौली आदि गांव के किसानों ने बिभागीय अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा है कि अधिकारी आफिस में बैठकर भुगतान कर लेते हैं मौके पर कभी अधिकारी नहीं आते ग्राम वासी चन्देकेपैसे से सफाई कराते हैं ।राजेन्द्र, सुरेन्द्र, अमर सिंह, चंदन, करन,धर्ममेन्द्र, आदि किसानों ने कहा कि यदि माईनर मे कार्य नहीं हुआ तो किसान आन्दोलन को मजबूर होंगे।

Post a Comment

0 Comments