Ticker

6/recent/ticker-posts

डीएम ने विकास खण्ड चरखारी और कबरई सभागार में प्रधानों के साथ मीटिंग कर कोविड 19 महामारी के प्रति किया जागरूक...


ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में 22 मई 2020 को जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने सीडीओ हीरा सिंह के साथ विकासखंड चरखारी और कबरई में प्रधानों के साथ कोविड-19 जागरूकता बैठक किया, इस अवसर पर डीएम ने प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्तर की निगरानी समितियों को एक्टिव करते हुए अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों पर पर गांव में कड़ी नजर रखें तथा उनसे होम क्वारन्टीन के नियमों का पालन करायें।उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की दिक्कत हो, तो जिला प्रशासन को अवगत करायें।बाहर से आए सभी श्रमिकों को शतप्रतिशत रोजगार देने के लिए हर पंचायत में मनरेगा के तहत लगातार काम का सृजन किया जाए।उन्होंने कहा कि जिनके जॉब कार्ड नहीं हैं, उनके तुरन्त कार्ड बनाये जाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि गांव में गरीब लोगों को खाने की समस्या नहीं होनी चाहिए।कहा कि सरकार खाद्यान्न फ्री दे रही है फिर भी कोई भूखा हैं, उसको 1000 रुपये की राहत सहायता दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से लोगों के स्मार्टफोन में अत्यंत लाभकारी आरोग्य सेतु एप्प और आयुष कवच एप्प अवश्य डाउनलोड करवाएं।उन्होंने प्रधानों से कहा कि गांव की गौशाला में गौवंश के लिए टीन शैड तथा पानी की समुचित व्यवस्था करायें, उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में मनरेगा व अन्य कार्य करवाते समय सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करायें और सभी लोग मास्क, फेस कवर का प्रयोग जरूर करें। इस मौके पर एडीएम न्यायिक पूनम निगम, डीपीआरओ संतोष कुमार सहित सम्बन्धित विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments