Ticker

6/recent/ticker-posts

एम्बुलेंस कर्मियों की लापरवाही से गई युवक की जान, दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट-उमेश वर्मा 

कौशाम्बी : जनपद में थाना संदीपनघाट क्षेत्र के ग्राम आलमचन्द्र में 31 जुलाई 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति अचेत अवस्था में पुलिया के पास पड़ा मिला। गांव के चौकीदार कल्लू पुत्र नोखेलाल द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और अचेत व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना संदीपनघाट पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मु0अ0सं0 179/25, धारा 105/198/238/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया और जांच शुरू की गई। जांच में एसओजी/सर्विलांस टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त प्रयास करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर एम्बुलेंस 108 वाहन संख्या UP32EG 4897 और दो एम्बुलेंस कर्मियों को चिन्हित किया।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में नरेश कुमार सरोज पुत्र रामखलावन सरोज, निवासी विसारा, थाना कोखराज, कौशाम्बी, आशीष मिश्रा पुत्र श्रीप्रकाश चंद्र मिश्रा, निवासी ग्राम चन्दूपुर, थाना सराय अकिल, कौशाम्बी शामिल हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 31 जुलाई की सुबह 07:52 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि मुंडेरा मंडी प्रयागराज में एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है, जिसके मुंह से झाग निकल रहा था।


एम्बुलेंस कर्मी उस व्यक्ति को भगवतपुर अस्पताल ले जाने निकले, लेकिन आपसी बातचीत में यह सोचकर कि वहां डॉक्टर मौजूद नहीं होंगे और लावारिस व्यक्ति को भर्ती नहीं किया जाएगा, उन्होंने रास्ते से वापस प्रयागराज-कानपुर जीटी रोड पर लौटने का निर्णय लिया। बाद में उन्होंने उसे आलमचन्द्र सीएचसी ले जाने की योजना बनाई, परंतु वहां भी डॉक्टर न होने की आशंका और लावारिस मानकर उपचार से बचने की नीयत से उस अचेत व्यक्ति को एक सुनसान जगह, आलमचन्द्र पुलिया के पास फेंक दिया और वहां से भाग गए।

पुलिस का आरोप है कि लोक सेवक होने के बावजूद, इन एम्बुलेंस कर्मियों ने अपने कर्तव्यों की उपेक्षा की, जिससे एक जीवित व्यक्ति की जान नहीं बचाई जा सकी। इसे एक गम्भीर आपराधिक लापरवाही मानते हुए अभियुक्तों को तेरामील सैयद सारांवा रोड के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments