रिपोर्ट-राकेश मिश्रा
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के मखऊपुर बाजार में नकली मोबिल ऑयल बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को एक ऑटो ल्यूब्रिकेंट कंपनी की जांच टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन दुकानों से कुल 120 डिब्बा नकली मोबिल ऑयल बरामद किया गया। कंपनी के जांच अधिकारी पियूष कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर तीनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी सबसे पहले मखऊपुर में स्थित अभिषेक दिवाकर की ऑटो पार्ट्स की दुकान पर की गई, जहां से 10 डिब्बा नकली ऑयल बरामद हुआ।
इसके बाद तिल्हापुर मोड़ निवासी विजय पुत्र सुखनंदन की दुकान से 53 डिब्बा और अंकित पुत्र श्रीराम बाबू की साइकिल दुकान से 57 डिब्बा नकली ऑयल जब्त किया गया। बरामद ऑयल के नमूने को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। नकली उत्पाद की बिक्री की सूचना मिलते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदार शटर गिराकर मौके से फरार हो गए, जबकि कुछ दुकानें खुली छोड़ दी गईं जिससे चेकिंग अधूरी रह गई।
पिपरी थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि पुलिस अपने स्तर से भी मामले की जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। बाजार में नकली उत्पादों की बिक्री उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। प्रशासन की यह कार्रवाई भविष्य में ऐसे कारोबार पर रोक लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
0 Comments