Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉक डाउन के दृष्टिगत जनपद भ्रमण के दौरान ग्राम कोइलहा, ककोढ़ा के आश्रम पद्दति विद्यालयों में बनाये गये क्वारण्टाइन सेंटरों का किया गया निरीक्षण....


ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा व्याप्त कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉक डाउन के नियमों का पालन कराने एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु आज दिनांक 23 मई को जनपद में भ्रमण कर लाकडाउन का जायजा लिया गया। इस दौरान समदा, कस्बा भरवारी, कस्बा मूरतगंजआदि अन्य प्रमुख चौराहों एवं स्थानों में भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा लिया गया । थाना पुरामुफ्ती अन्तर्गत ग्राम कोइलहा एवं थाना कोखराज के ग्राम ककोढ़ा के पास आश्रम पद्दति विद्यालयों में बनाये गये क्वारण्टाइन सेंटरों का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई, भोजन एवं रहने आदि की व्यस्थाओं का जायजा लिया गया ।

क्वारण्टाइन सेंटरों में रह रहे लोगो से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई एवं क्वारण्टाइन का पालन करने और आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखनें हेतु कहा गया, साथ ही सम्बन्धित जिम्मेदारों को को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । कस्बा भरवारी, मूरतगंज एवं अन्य कस्बों, चौराहो पर लाकडाउन के अनुपालन मे लगे पुलिस कर्मियों को सतर्कता के साथ सावधानी पूर्वक कार्य करनें हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Post a Comment

0 Comments