Ticker

6/recent/ticker-posts

गरौठा में दबंगो ने की युवक के साथ किया मारपीट, भाई को बचाने आई बहन को बेहरमी से पीटा वीडियो हुआ वायरल...


रिपोर्ट-अमित मिश्रा

झाँसी : जनपद में गरौठा तहसील का है जहाँ पर कस्बे में शाम 7 बजे 3 दबंगो ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट किया जब अपने भाई को पिटता हुआ बहन ने देखा तो बहन अपने भाई को बचाने पहुँची, दबंगो ने युवक की बहन के साथ भी जमकर मारपीट किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, एक ओर हमारे देश के प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है वहीं एक ओर बेटी दबंगो की दबंगई का शिकार हुई है आप देख सकते है कैसे दबंगो ने भरे मार्केट में युवक और उसकी बहन के साथ कि मारपीट किया है, यदि इस तरह विवाद कस्बा में होते रहे और पुलिस मौन बनी रहे तो क्या होगा देखना यह है कि कोतवाली पुलिस उक्त दबंगो के खिलाफ क्या कार्यवाही करती और बहन भाई को न्याय मिलता है या ठंडे बस्ते में मामला डाल दिया जाएगा, फिलहाल कस्बा में जगह जगह यह विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि रात में दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई थी, एक पक्ष ने इस मोटर साइकिल में आग लगा दिया, पुलिस का कहना है मोटर साइकिल में किस पक्ष ने आग लगाई है इसकी पड़ताल चल रही है ।

Post a Comment

0 Comments