Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चली लाठियां, एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल....


ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर बदले गांव में शुक्रवार की शाम दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर दूसरे पक्ष पर लाठियों से हमला कर दिया, इस हमले में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर अवस्था में लहूलुहान है मौत की सूचना मिलते ही मौके पर कोखराज पुलिस पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।


मिली जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर बदले गांव निवासी देव शरण कुशवाहा पुत्र सरजू शरण कुशवाहा का अपने ही गांव के पप्पू तिवारी आदि से जमीनी विवाद लंबे समय से चल रहा है इस जमीनी विवाद के पूर्व में पुलिस ने कोई गंभीर कार्यवाही नहीं किया जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गये थे 18 मई को पप्पू तिवारी पक्ष के लोगों ने देव शरण कुशवाहा के पक्ष पर लाठियों से हमला बोल दिया था इस हमले में देव शरण कुशवाहा पक्ष के तीन लोग गंभीररूप से घायल हुए थे पहले हमले की सूचना देने के बाद भी कोखराज पुलिस ने 18 मई के हमले को नहीं दर्ज किया जिससे हमलावरों के हौसले बुलंद थे, जिसके 4 दिन बाद हमलावरों ने फिर देव शरण कुशवाहा के परिजनों पर 22 मई की शाम 5 बजे लाठियों से हमला कर दिया । बताया जा रहा है कि दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर लोगों को लाठियों से पीटा है और लोग जान बचाने के लिए भागते रहे, इस खूनी संघर्ष का चश्मदीद पूरा गांव है लेकिन दबंगो के आतंक पर किसी ने बीच बचाव का साहस ही नही किया, इस हमले में देव शरण कुशवाहा पुत्र सरजू शरण कुशवाहा की मौके पर मौत हो गई है जबकि इस हमले में वीरेंद्र कुमार राम सुरेमन रामसरन राजेंद्र कुमार भोलानाथ सरजू प्रसाद आदि गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

Post a Comment

0 Comments