ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा ईद पर्व के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के समस्त थानों में समंबन्धित थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर ईद पर्व को लाक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में नवाज पढ़ने और समाज में शान्ति, सदभाव बनाए रखनें के सम्बन्ध में चर्चा की गई थी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे इस क्रम में आज जनपद के थाना क्षेत्रों में प्रमुख स्थानो पर लाकडाउन का पालन कराते हुए ईद सकुशल सम्पन्न करानें हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया था ।जनपद में ईद पर्व के दौरान लाक डाउन एवं कानून व्यस्था का जायजा लेने हेतु श्री मान जिलाधिकारी एवं श्री मान पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान मस्जिदों में मुस्लिम धर्मगुरुओं एवं आमजन से वार्ता की गई उन्हे कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहते हुए त्योहार मनाने व सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु कहा गया। साथ ही कानून व्यवस्था के अनुपालन मे प्रमुख स्थानों, चौराहों व कस्बों में लगे पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा-निर्देश-दिये गये ।
0 Comments