ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थाना चरवा पुलिस उउ निरीक्षक शिवस्वरूप सिंह मय हमराह पुलिस द्वारा थाना चरवा क्षेत्रान्तर्गत परिवारिक झगडे में पति द्वारा हुई महिला की हत्या के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 96/20 धारा 302 भा0द0वि0 से सम्बन्धित घटना कारित करने वाले एक नफर अभियुक्त सेवन कुमार पुत्र स्वर्गीय सदल कोही निवासी रतगहां थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से आला कत्ल बरामद करा कर माननीय न्यायालय भेजा गया है ।
पुलिस की निरोधात्मक कार्यवाही में 12 अभियुक्त हुए गिरफ्तार....
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में साधारण मारपीट और शांति भंग करने के आरोप में थाना मंझपुर से 1, थाना करारी से 2, थाना पश्चिम शरीरा से 4, थाना पिपरी से 03, थाना चरवा से 1, थाना मोहब्बतपुर पइन्सा से 1, को मिलाकर कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
0 Comments