ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक श्री अभिन्न्दन और अपर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी चायल डॉक्टर कृष्ण गोपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना चरवा में पंजीकृत मु0अ0स0 93/20 धारा 302 आईपीसी वादिनी श्रीमती सुनीता देवी पत्नी मृतक रामचन्द्र पटेल द्वारा अभियुक्तगण कल्लू सेठ, इन्द्र पाल, सचिन के विरुद्ध दिनांक 18 मई 2020 को पंजीकरृत कराया गया था, जिसमें दौराने विवेचना उक्त घटना में वादिनी मुकदमा उपरोक्त सुनीता देवी ने अपने प्रेम प्रसंग में बाधक बनने के कारण अपनें प्रेमी श्रीचन्द्र पटेल पुत्र स्वर्गीय कल्लू पटेल निवासी छबीलेपुर थाना पुरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी के साथ मिलकर रात्रि करीब 2.00 बजे पुर्वनियोजित योजना के तहत अपने पति रामचन्द्र पटेल की तकिये से मुह दबाकर हत्या कर दिया था, अभियुक्त श्रीचन्द्र को चायल चौराडीह मोड़ से और अभियुक्ता सुनीता देवी जो सिंघपुर से जो भागने की फिराक में थी दिनांक 21 मई 20 को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही सम्बन्धित कार्यवाही करते हुए जेल भेजा रहा है । इन्हें गिरफ्तार कने वाली पुलिस टीम में श्री सन्त शरण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चरवा जनपद कौशाम्बी, उप निरीक्षक श्री देवव्रत एम पाण्डेय, उप निरीक्षक श्री मुनेश कुमार गौतम, कांस्टेबल अर्जुन चौधरी, विजय कुमार, महिला कांस्टेबल प्रीती उपाध्याय आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
0 Comments