Ticker

6/recent/ticker-posts

नोडल अधिकारी ने नैनी स्थित ट्रांजिट कैम्प सहित शहर में बनाये गये विभिन्न आश्रय स्थलों और कम्यूनिटी किचन का किया निरीक्षण...


रिपोर्ट-मनोज सोनी

प्रयागराज : जनपद में श्री सैमुअल पाॅल एन ने अपने निरीक्षण के क्रम में आज नैनी स्थित ट्रांजिट कैम्प सहित शहर में बनाये गये विभिन्न आश्रय स्थलों व कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी ने गंगोत्री गार्डेन एवं बंशी भवन बनाये गये कम्युनिटी किचेन निरीक्षण करते हुए यहां के कर्मचारियों को सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ-सफाई का पालन करते हुये भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इसके उपरांत नोडल अधिकारी रेलवे स्टेशन स्थित यात्री बाड़ा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर प्रवासी श्रमिकों, यात्रियों की सुविधाओं के साथ स्वास्थ परीक्षण सम्बन्धी जानकारी ली साथ ही प्रवासी श्रमिकों, यात्रियों को आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

नैनी स्थित श्रद्धा गेस्ट हाउस में संचालित कम्युनिटी किचेन का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने वहां मौजूद कर्मचारियों से उपलब्ध समुचित सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई एवं खाने की गुणवत्ता सम्बन्धी दिशा-निर्देश भी दिये। नैनी स्थित ट्रांजिट कैम्प का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने प्रवासी लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण, लंच पैकेट, आवागमन की सुविधा हेतु आवश्यक संसाधनों की जानकारी लिया, नोडल अधिकारी ने भ्रमण के दौरान कोविड-19 के विरुद्ध प्रशासन स्तर से किये जा रहे समस्त प्रयासों एवं गतिविधियों कि जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि भ्रमण का उददेश्य प्रत्येक स्तर पर किये गये प्रयासों का जायजा लेकर कोविड-19 को समाप्त कर सरकार की प्रतिबद्धता को पूर्ण करना है ।

Post a Comment

0 Comments