Ticker

6/recent/ticker-posts

मूरतगंज कसिया रोड पर स्थित किराने की दुकान में शटर तोड़कर चोरों ने किया लाखों की चोरी.....


रिपोर्ट-कमलेश साहू


कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज बाजार में स्थित उज्जवल किराना स्टोर की दुकान में बीती रात चोरों ने सटर सपोर्टर और ताला तोड़कर लाखों रुपए के महंगे खाद्य सामग्रियों समेत दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया है । 

दुकानदार अनिल कुमार के अनुसार कल रात बारिश होने की वजह से वह अपना कुछ नगदी कैश दुकान पर ही छोड़ गया था, उसके जाने के बाद रात में चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर उसमें रखा सामान जैसे काजू, बादाम आदि के साथ कुछ नगदी को चुरा ले गए, जिससे दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, उसके बताने के अनुसार वहां पर एक चद्दर भी पाया गया है जो कि दुकानदार का नहीं है इस घटना की शिकायत दुकानदार ने स्थानीय चौकी मूरतगंज में किया है ।

Post a Comment

0 Comments