ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पुरामुफ्ती चौराहे से होते हुए चायल, तिल्हापुर मोड़, कौशाम्बी, सरांय अकिल, को जाने वाली मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जून मौसम की पहली बारिश में ही सड़कों के गिट्टियां उखड़ कर ढेर बन गई हैं ।
गौरतलब है कि मनौरी बाजार को जा रही मुख्य डामर रोड पर ओवरलोड बालू लदी ट्रकों, डम्परों के चलने से रोड की स्थिति दयनीय हो गई है, हर जगह रोड में बड़े बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसमे पानी पूरी तरह से भरा हुआ है, इस रोड पर चलने वाले वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, कहीं-कहीं तो इन गड्ढों के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो जा रहे हैं अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी स्थिति रोड की पहली बारिश में ही क्यों हो गई, क्योंकि इसी रोड से रोजाना हजारों की तादाद में ओवरलोड बालू लदे हुए ट्रकों का परिवहन होता है, सरांय अकिल थाना क्षेत्र से लेकर पिपरी थाना क्षेत्र से होते हुए पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र तक हर जगह इन दिनों पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर चेकिंग करती है, जहां पर उन्ही के सामने से यह ओवरलोड गाड़ियां फर्राटे भरते हुए निकल जाती हैं लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है ।
अभी हाल ही में जिलाधिकारी कौशाम्बी के निर्देश पर चायल सर्किल में दर्जनों ओवरलोड वाहनों को बालू परिवहन करते हुए सीज किया गया था, लेकिन विभागीय सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार यह उन्हीं वाहनों पर कार्यवाही की गई थी, जिनकी एंट्री थाना में नहीं हुई थी, जिन गाड़ियों की एंट्री थाना में करा दी गई थी वह पूरी तरह से बेलगाम होकर रोड पर चलती हुई दिखाई पड़ रही है, इन ओवरलोड बालू लदी ट्रकों का खामियाजा सड़कों को उठाना पड़ रहा है, स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी कौशाम्बी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर एक बार फिर ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ अभियान चलाने की मांग किया है ।
0 Comments