Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना संक्रमण से बचने में मास्क कारगर हथियार, घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य, हैंडवाश और सोशल डिस्टेंसिंग का रखें खास ख्याल...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में 22 जून 2020 को कोरोना वायरस देश में तेजी से पाँव पसार रहा है, ऐसे में उसके संक्रमण से बचने के लिए हर किसी को जरूरी एहतियात बरतने की जरूरत है द्य संक्रमण रोकने में मास्क अहम भूमिका निभा रहा है सरकार द्वारा इसे पहनना अनिवार्य भी कर दिया गया है, अगर इसे सही तरीके से प्रयोग किया जाए तो काफी हद तक कोरोना संक्रमण को रोका जा सकता है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुमन का कहना है कि केवल मास्क पहन लेने से कोरोना वायरस से नहीं बचा जा सकता है। अगर गलत तरीके से मास्क पहना गया तो कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है। मास्क पहनने के साथ-साथ आप हाथों की स्वच्छता पर जरूर ध्यान दें। हाथों को साबुन और पानी या फिर अल्कोहल आधारित हैंड रब सैनीटाईजर से बार-बार धोते रहें, साथ ही कहा कि अगर आपको सर्दी, जुकाम, छींक और खांसी आ रही तो मास्क का प्रयोग जरूर करें, जिला सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस डा. दिवाकर प्रताप सिंह का कहना है कि मास्क का प्रयोग बैक्टीरिया और वायरस से सुरक्षा देने में काफी मददगार है, लेकिन सिंगल यूज मास्क का दोबारा प्रयोग ना करें। मास्क हटाने के लिए इसे फीते से पकड़े ना कि सामने से पकड़कर उतारें। इस्तेमाल करने के पश्चात मास्क को अच्छी तरह से डिस्पोज करके फिर हाथों को साबुन और पानी या फिर अल्कोहल आधारित हैंड रब से साफ कर लें। उनका कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले या घर में बनाये गए मास्क का प्रयोग कर सकते हैं, डॉक्टर सिंह के कहते हैं कि अगर हम बाजार से साधारण मास्क खरीदकर प्रयोग कर रहे हैं तो इसका प्रयोग केवल एक ही बार कर सकते हैं साथ ही जो लोग सर्जिकल मास्क या कपड़े से बने मास्क का प्रयोग कर रहे हैं, वे उसका दोबारा इस्तेमाल तभी करें जब उसे अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा लें, मास्क पहनते वक्त इन बातों का ख्याल रखें, मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को साबुन पानी या फिर ऐल्कॉहॉल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर से अच्छी तरह से साफ कर लें, अपनी नाक और मुंह को मास्क से अच्छी तरह से ढंक लें ताकि मास्क और चेहरे के बीच कोई गैप न रहे, मास्क पहने हुए हैं तो उसे बार-बार गंदे हाथों से नहीं छुए सिंगल यूज मास्क को दोबारा बिलकुल न इस्तेमाल करें द्य मास्क को हटाते वक्त उसे सामने से बिलकुल नहीं छुएं और पीछे की तरफ से पकड़ कर खोलें और तुरंत ऐसे डस्टबिन में डालें जिसमें ढक्कन लगा हो, उसके बाद एक बार फिर हाथों को साबुन पानी या सैनिटाइजर से अच्छी तरह से साफ कर लें ।

Post a Comment

0 Comments