Ticker

6/recent/ticker-posts

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से मजदूर की हुई मौत, मजदूरी करके चलाता था अपना घर.....


रिपोर्ट-निखिल केशरवानी


कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के बलहेपुर गांव में एक व्यक्ति के यहां राजगीरी का काम करने के दौरान छत के ऊपर से गए हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।

आपको बता दें कि पिपरी थाना क्षेत्र के बूंदा गांव रिजवान पुत्र रईस 30 वर्षीय नामक व्यक्ति मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था, गुरुवार को वह बलहेपुर गांव में रामानंद यादव के यहां राजगीरी के काम में मजदूरी करने आया हुआ था, जहां पर वह छत पर कुछ कार्य करने के लिए चल गया, वही छत के ऊपर से गए हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया, मृतक मजदूर अपने पीछे तीन बच्चे और पत्नी को छोड़ गया हैं, मजदूर के साथ अचानक हुई इस दुर्घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments