ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में धूमनगंज थाना क्षेत्र की चौकी ट्रांसपोर्ट नगर चौकी अंतर्गत चक मीरा पट्टी इलाके में इन दिनों गुंडे और दबंगों का बोलबाला सातवें आसमान पर चल रहा है जहां पर कुछ दबंग एक महिला से वह रह कर घर बनवाने की रंगदारी मांग रहे हैं जब महिला ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो दबंगों ने जबरन उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट किया, जिसमें उसके कपड़े तक फाड़ डाले है, जिसकी शिकायत महिला ने अस्थानी चौकी में किया है काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस ने अभी तक पुलिस दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही करने को तैयार नहीं है ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि धूमनगंज थाना की चौंकी ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के मीरा पट्टी की रहने वाली पीड़ित महिला आसिया बेगम पत्नी जावेद अहमद उर्फ बब्लू काफी समय से चक मीरा पट्टी में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहकर गुजर बसर करती है, कुछ दिनों पहले उसने वहीं पर एक जमीन खरीद कर उसमें अपना घर बनवा रही हैं जिस पर वहीं के रहने वाला राजू नाम का दबंग और उसके कुछ साथियों द्वारा उससे जबरन रंगदारी मांगी जा रही है, जब महिला ने इसका विरोध किया तो दबंग गुण्डों ने शुक्रवार की बीती रात उसके पति की नमौजूदगी में उसके घर पर चढ़ा आए और गेट के अंदर कूट कर एकाएक उस पर हमला बोल दिया । पीड़िता का कहना है कि दबंग राजू उसे मारने पीटने के दौरान उसके कपड़े तक फाड़ दिए, जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोगों को अपनी तरफ आता देख दबंग मौके से उसे धमकाते हुए फरार हो गए, जिसके बाद पूरी घटना की शिकायत पीड़ित महिला ने 112 नंबर पुलिस से किया लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची ही नहीं और रास्ते से ही फोन करके लौट गई, सुबह जिसकी सूचना पीड़ित महिला ने स्थानीय चौकी में दिया, लेकिन अभी तक चौकी पुलिस ने दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किया है, दबंग रोजाना उसके करीबियों के पास फोन करके पैसे की मांग कर रहे हैं पुलिस की कार्यशैली से पीड़ित महिला का परिवार डरा और सहमा हुआ है, पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर दबंगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
0 Comments