Ticker

6/recent/ticker-posts

मूरतगंज स्टेट बैंक के कैशियर की हुई शानदार विदाई, सभी ने किया उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना...

रिपोर्ट-कमलेश साहू


कौशाम्बी : जनपद के मूरतगंज बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंके के कैशियर जितेन्द्र कुमार की आज बहुत ही शानदार तरीके से विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जितेंद्र कुमार की सभी खाताधारकों के प्रति कुशल व्यवहार की वजह से स्टेट बैंक में ग्राहकों से उनका संबंध बहुत ही शानदार रहा। लोगों को कभी प्रतीत ही नहीं हुआ कि हम लोग बैंक में जा रहे हैं। जिसके कारण उनकी विदाई के समय स्टेट बैंक के बहुत से खाता धारक भावुक हो गए, बैंक के सभी खाता धारकों ने बैंक की शाखा प्रबंधक सुधा वर्मा तथा स्वाति द्विवेदी के साथ जितेंद्र कुमार के मधुर संबंधों को साझा किया, इस मौके पर सिंधिया ब्रांच के शाखा प्रबंधक व कैशियर भी उपस्थित रहे, साथ ही मूरतगंज के खाता धारकों में कमलेश साहू, प्रमोद कुमार गुप्ता, संजय साहू, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, अखिलेश गुप्ता, प्रमोद कुमार, अभिषेक, देवेंद्र पाल, मोती लाल पाल, अजय कुमार, सतेंद्र यादव, सुनील कुमार, अनिल केशरवानी, आनंद सोनी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments