रिपोर्ट-फरहान अहमद
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के सुधावर पहाड़पुर गांव में एक बालिका अपनी माँ के साथ मंगलवार की सुबह शौच करने खेतो की ओर जा रही थीं तभी गांव के बाहर बने एक कुएं की मेढ़ पर उसका पैर फिसल जाने से बालिका कुएं में जा गिरी जिससे उसे गम्भीर चोट लग गयी है ।
कुएं में जब बालिका गिर गई तो माँ ने शोरगुल मचाने लगी, चिलंलाहट शोर सुनकर गांव के काफी लोग मौके पर जुट गये और चरवा पुलिस को भी सूचना दी गई, सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस के एस आई मुनेश कुमार गौतम ने ग्रामीणों के मदद से बालिका को किसी तरह से कुएं से बाहर निकलवाया, जिसके बाद बालिका के परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है ।
0 Comments