Ticker

6/recent/ticker-posts

महेवा गांव के समीप शौच क्रिया के लिए गए युवक की बांध में डूबकर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम...

रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद के थाना टोडी फतेहपुर के ग्राम महेवा में लाखेरी बांध में एक युवक की उस समय मृत्यु हो गई जब वह शौच क्रिया करने के लिए गया हुआ था, मृतक बालकिशुन पुत्र राधेलाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बरुआ थाना लहचूरा अपने बहनोई राधेलाल के यहाँ आषाण मास की पूजा में सम्मलित होने के लिए आया हुआ था रात्रि में दो बजे के लगभग लाखेरी तालाब पर शौच क्रिया के लिए गया हुआ था अंधेरा होने की बजह से तालाब के गहरे पानी मे चला गया जब काफी देर तक बापस घर नही लोटा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की तो पता चला कि शौच क्रिया करने के लिए तालाब की ओर जाते हुए देखा था सभी लोग रात्रि में ही तालाब पर गये और काफी खोजबीन की पर पता नही चल सका सुबह घरवालों द्वारा लिखित में थाना टोड़ी फतेहपुर पुलिस को सूचना दी कि मेरा रिश्तेदार तालाब के पानी मे डूब गया है घटना स्थल पर पहुचे उपनिरीक्षक शशिकान्त सिंह,नरेन्द्र कुमार मय फोर्स के एव डायल 112 ने गोताखोरों की मदद से दोपहर 2 बजे मृतक के शव को तालाब के गहरे पानी से बाहर निकाल पाने में सफलता हासिल किया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुचे क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर ने भी निरीक्षण किया, परिवार बालो का रो रो कर बड़ा बुरा हाल है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया है ।


Post a Comment

0 Comments