Ticker

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर कोतवाली में नवागन्तुक कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने कार्यभार किया ग्रहण....

रिपोर्ट-अमित मिश्रा


झांसी : जनपद में मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह का स्थानांतरण हो जाने के बाद उनकी जगह पर नवागन्तुक कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है, कार्यभार ग्रहण करते ही कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने पत्रकारों से वार्ता कर बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में जुआं, सट्टा, शराब पर पूर्णता अंकुश लगाने की रहेगी, साथ ही क्षेत्र में अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों पर नजर बनाकर उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी, कोतवाली प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अराजक तत्व जितने भी सक्रिय बने हुए हैं उन्हें अभी मौका है वह क्षेत्र छोड़कर भाग सकते हैं, पुलिस की पकड़ में आने के बाद उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी जिससे कि नगर में कानून व्यवस्था बनी रहे, पत्रकारों ने नये कोतवाली प्रभारी का स्वागत करते हुए उन्हें बताया कि मऊरानीपुर कोतवाली उनके लिए चुनौतियों से भरी रहेगी ।


Post a Comment

0 Comments