Ticker

6/recent/ticker-posts

सरांय अकिल थाना क्षेत्र में वाहन चोरों के हौसले बुलन्द, कुरा गांव से चोरी ट्रक चकपिनहा गांव में बिना पहियों के मिला....

रिपोर्ट-शुभम यादव


कौशाम्बी : जनपद के सरांय अकिल थाना क्षेत्र में छोटे मोटे चोर नही बल्कि बेखौफ होकर बड़े वाहन चोर भी सक्रिय है जो बड़ी गाड़ियों की भी चोरी आसानी से कर लेते है, थाना क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जब चोरों ने ट्रक जैसे बड़े वाहन को लेजाकर इत्मीनान से उसके दसो टायर को खोलकर रफूचक्कर हो गये है, जबकि टायर खोलने में काफी समय लगता है, इससे साफ जाहिर हो रहा स्थानीय पुलिस और हल्का के सिपाही, दरोगा चोरों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं ।

बताते चले कि मामला थाना क्षेत्र के ग्राम कुरा निवासी दिनेश कुमार से संबंधित है पीड़ित ने थाना में शिकायती पत्र दिया कि वह अपनी एक 12 चक्का ट्रक ग्राम कुरा के पशिम एक दुकान के पास खड़ी कर अपने घर कुरा चला आया था, किसी व्यक्ति ने तिल्हापुर गांव से सूचना दिया कि चकपिन्हा गांव के पास एक ट्रॅक बिना टायर के खड़ी है, कुछ देर बाद उसे तिल्हापुर चौकी से भी जानकारी मिली कि उसकी ट्रक चकपिन्हा गांव के पास खड़ी है, सूचना पाकर जब दिनेश ने मौके पर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए, ट्रॅक बिना टायर के रिम पर खड़ी थी, ट्रक की बैटरी रस्सा और तिरपाल आदि कई समान सब गायब था, पीड़ित का कहना है कि उसका लगभग 350000 रुपए का नुकसान हुआ है, पीड़ित की तहरीर पर स्थानीय पुलिस चोरी की जांच पड़ताल में छानबीन कर रही है ।

Post a Comment

0 Comments