रिपोर्ट - राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में थाना पूरामुफ्ती थानांतर्गत मनौरी ओवर ब्रिज पर दो मोटर सााइकिल की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर एक मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पूरामुफ्ती थाना के सब इंस्पेक्टर रवि शंकर यादव और हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार खरवार ने पहुुंच कर गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल मंझनपुर भेजवा दिया है, साथ ही दोनों मोटर साइकिलों को पूरामुफ्ती थाना पहुुंचाया गया ।
बताते चले कि संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय सुरेश चंद्र केशरवानी निवासी मनौरी बाजार कौशाम्बी शाम लगभग 7 बजे प्रयागराज से आ रहे थे, जैसे मनौरी ओवर ब्रिज पर पहुचे सामने से एक मोटर साइकिल सवार एक ट्रक को ओवर टेक करते हुए संदीप कुमार की गाड़ी से टकरा गया, टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए, दोनो सवार गाड़ी से दूर जा गिरे, संदीप कुमार को हल्की चोट आई है जिसका मनौरी में इलाज़ करवाया गया है, वही दूसरे गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति का खबर लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल सका है ।
0 Comments