Ticker

6/recent/ticker-posts

भाजपा जिलाध्यक्ष ने भूतपूर्व सैनिक मनोहर लाल गुरूदेव के नाम पर सड़क का हुआ लोकार्पण...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में नगर पालिका द्वारा बनवाई गई सड़क का विधि विधान के अनुसार आज भाजपा जिलाध्यक्ष ने लोर्कापण किया चरखारी के भूतपूर्व सैनिक और व्यापारी नेता मनोहर लाल गुरूदेव के नाम से शिलापट्ट लगाया गया जिनके नाम से यह सड़क जानी जायेगी वी पार्क से लेकर वासुदेव वार्ड बजरिया देवी मंदिर तक की सड़क का लोकार्पण भाजपा के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर, नगर पालिका के चेयरमैन मूलचंद अनुरागी, विधायक प्रतिनिधि उदित राजपूत व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भागीरथ नगायच ने शिला का विधिवत पूजन कर नारियल फोड़कर एवं फीता काट कर संयुक्त रूप से किया । बतादे कि स्व०मनोहर लाल गुरूदेव भारतीय सेना में 1962 में शामिल होकर भारत चीन, पाकिस्तान युद्ध में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया एवं कई मेडल प्राप्त कर 1982 मे सेवा निवृत्त होकर अपनी जन्म भूमि चरखारी में आकर अपना स्वयं का व्यापार शुरू कर चरखारी में व्यापार मंडल का गठन कर व्यापारी हित की लड़ाई में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, अपनी ईमानदार छवि एवं स्पष्ट वक्ता के रूप में अपने को स्थापित किया इसी कारण पूरे उत्तर प्रदेश में चरखारी व्यापार मंडल की छवि पहले पायदान पर स्थापित करने महत्त्वपूर्ण योगदान है जिससे उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि पंडित मनोहर लाल गुरूदेव जी एक प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे देश के प्रति समर्पित भाव से ओतप्रोत वीर सैनिक के रूप में सेवा की एवं छोटे से छोटे व्यापारी को सम्मान दिलाने में कामयाब रहे उनके नगर में किये गये अनेकों कार्य जीवन भर भुलाये नही जा सकते, जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल भागीरथ नगायच ने कहा गुरूदेव जी ने व्यापारी हित में काम किया है उसी का साक्षात उदाहरण है कि आज हम सभी उन्हींके बताये पदचिन्ह पर चलकर व्यापारी मिलकर संगठन को और सशक्त बनाने में कामयाब होंगे। पालिका चेयरमैन मूलचंद अनुरागी ने कहा कि मनोहर लाल गुरूदेव विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे जिन्हें अनन्त काल तक स्मरण किया जाता रहेगा । विधायक चरखारी के निजी सचिव उदित राजपूत ने स्वर्गीय गुरूदेव जी के नाम पर सड़क का नामकरण करने पर नगर पालिका चेयरमैन मूलचन्द अनुरागी की प्रशंषा की है कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि निर्भय सिंह समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष आनन्द स्वरूप दमेले, सभासद प्रदीप पंसारी अनिल सोनी सतीश श्रीवास्तव, अमित पटैरिया मनोज पाठक, जिला महामंत्रीअमित शर्मा, जिलाउपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिलाकोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, कैलाश ताम्रकार, युवराजसिंह सेंगर, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी के के सोनकर, लेखालिपिक अयूब खान, कोतवाली प्रभारी राकेश सरोज, सदर चौकी प्रभारी विमल सिंह, मंडल अध्यक्ष भाजपा रजनीश गुप्ता राहुल बड़ौनिया, पंडित रवीन्द्र गुरूदेव केअलावा सैकड़ों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे, वही आभार स्व पंडित मनोहर लाल गुरूदेव के पुत्र भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी ने व्यक्त किया है ।

Post a Comment

0 Comments