Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों के खिलाफ मोदी सरकार के तीन कृषि बिल किसान विरोधी......

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : सरकार जिस गैर संवैधानिक तरीके से तीन कृषि बिल के माध्यम से किसान विरोधी बिल को पास कराने की जरूरत कर रहे हैं उसके खिलाफ आज पूरे देश का 62 करोड़ किसान और 300 से ज्यादा आज किसान संगठन सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार के खिलाफ आ गया है आज देश के किसानों के मुंह का निवाला मोदी सरकार इन रही है यह हमारे अन्नदाता हैं इनके पेट पर लात मारने का मोदी सरकार काम कर रही है उनके न्यूनतम समर्थन मूल्य की एमएसपी को रही है अन्नदाता को पूजी पतियों का गुलाम बनाने का कार्य कर रही है, मोदी सरकार चाहती है गरीब किसान अपने खेतों में मजदूर बन जाएं और किसान उनके पूंजी पतियों के गुलाम हो जाए इसलिए मैं आज कहूंगी के "ईश्वर का सौदा करता है इंसान की कीमत क्या जाने,जो धान की कीमत दे ना सके, वह किसान की कीमत क्या जाने" आज कांग्रेस पार्टी का नेता इस लड़ाई में मोदी बिल के खिलाफ किसानों के साथ खड़ा हुआ है ।

Post a Comment

0 Comments