Ticker

6/recent/ticker-posts

पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बिहका गांव में पानी टंकी के नीचे खुलेआम खेला जा रहा जुआं, लगता है दिनभर जुआंरियों का जमघट....

रिपोर्ट-संजीत कुमार


कौशाम्बी : जनपद में पुरामुफ्त्ती थाना क्षेत्र के बिहका गांव में स्थित पानी टंकी के नीचे दिनभर जुआरियों का जमघट लगा रहता है जहां पर लाखों की तादाद में जुए के खेल को अंजाम दिया जाता है ।

आपको बता दें कि पुरामुफ्त्ती थाना क्षेत्र के बिहका गांव में स्थित पानी टंकी के नीचे दिनभर जुआरियों का जमघट लगा रहता है जहां पर लाखों की तादाद में जुए के खेल को अंजाम दिया जाता है, ग्रामीणों के बताने के अनुसार देखा गांव में स्थित पानी टंकी के नीचे दूर-दूर से जुआ खेलने मशहूर जुआरी आते हैं जो दिन भर जून के खेल को अंजाम देते हैं जुएं का संचालक बराबर जूएं से नाल की वसूली पर जुआं संचालित कर रहा है ।

पानी की टंकी से गुजरने वाले बच्चे और महिलाओं को भी इनकी बदतमीजी और छीटाकशी का सामना करना पड़ता है, आरोप है कि हल्का सिपाही और हल्का दरोगा भी इस जुएं से रोजाना कमीशन ले रहे हैं, जिसके चलते जानकारी होने के बावजूद स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही अमल में नहीं ला रही है, ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर जुआंरियों पर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments