Ticker

6/recent/ticker-posts

मऊरानीपुर में गल्ला व्यापारियों ने अपनी समस्याओं की मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन...

रिपोर्ट-गजेन्द्र सिंह


झांसी : जनपद में सरकार द्वारा मंडी से बाहर कार्य करने वाले व्यापारियों को मंडी शुल्क निशुल्क किए जाने के बाद मंडी में कार्य करने वाले गल्ला व्यापारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते उनका व्यापार भी प्रभावित हुआ जिसको लेकर मऊरानीपुर के गल्ला व्यापारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
आपको बता दें कि बुधवार को मऊरानीपुर के गला व्यापार मंडल के व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा, जिसमें व्यापारियों ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा मंडी शुल्क की छूट कृषकों को दी गई परंतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मंडियोंके भीतर अभी भी मंडी शुल्क लगाया जा रहा है बाहर और भीतर में ढाई प्रतिशत का अंतर है जिसके कारण मंडी के अंदर व्यापार लगभग समाप्त हो चुका है, मंडियों के बंद होने की स्थिति में सारे व्यापारी उनके सहायक एवं कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं हजारों करोड़ों व्यापारी कर्मचारी मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे इस स्थिति में नीलामी बंद हो जाएगी, उससे कृषकों को दामों में भी काफी उतार चढ़ाव का मालूम नहीं चलेगा मंडी के बाहर घरों पर गोदामों पर छोटी-छोटी कंपनियां काम कर पाएंगी ऐसी स्थिति में मंडी के अंदर कार्य करने वाले व्यापारियों का भी मंडी शुल्क समाप्त किए जाने की मांग की गई और व्यापारियों ने बताया कि अगर उनकी मांग 26 तारीख तक नहीं मानी जाती है तो पर अपने संगठन के नेतृत्व में प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।


Post a Comment

0 Comments