रिपोर्ट-गजेन्द्र सिंह
झांसी : उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में हुई व्यापारी की मौत के बाद विपक्ष लगातार हमलावर हो गया है। जिसके चलते विपक्ष के नेता परिजनों से मिलने पहुँच रहे है। झाँसी में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य को महोबा जाते समय रास्ते मे ही झाँसी पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर झाँसी में कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य अपने साथियों के साथ महोबा व्यापारी के परिजनों से मिलने व सांत्वना देने जा रहे थे, जैसे ही सकरार पहुँचे तो उन्हें पुलिस द्वारा रास्ते मे रोक लिया गया और उन्हें हिरासत में लेकर मऊरानीपुर कोतवाली लाया गया, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश में जंगल राज होने की बात कही और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, और ध्वस्त कानून व्यवस्था पर डरी हुई है। जिसके चलते उन्हें आज महोबा जाने से रोका जा रहा है यह बहुत ही निंदनीय कार्य है ।
0 Comments