रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में थाना कोखराज क्षेत्र की भरवारी चौकी क्षेत्र के रोही गाँव में बीती रात तेज बारिश के चलते पुराना कच्चा मकान भरभरा कर रात में गिर गया । आपको बता दें कि चन्दर सरोज, पुत्र अज्ञात का मकान बहुत पुराना कच्चा मकान था, जो कि रात में तेज बारिश की वजह से मकान रात में भरभरा कर गिर गया । जानकारी होने पर सुबह घर वालों का पता चला तो घर वालों ने बताया इस मकान में आज रात में कोई नहीं था, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी ।
0 Comments