Ticker

6/recent/ticker-posts

विश्व बाल दिवस पर प्रियांशी मिश्रा बनी एक दिन की चरखारी कोतवाल, संभाला एकदिवसीय कार्यभार...

ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह


महोबा : जनपद में नारी सशक्तिकरण के लिए सूबे की सरकार ने एक बालिका को एक दिन का कोतवाल बनाकर कोतवाली की समस्याएं सुनने और उनके निस्तारण के लिए प्रियांशी मिश्रा को कोतवाल बनाया गया, इसी क्रम में चरखारी कोतवाली की प्रभारी प्रियांशी मिश्रा को बनाया और उससे समस्याओं का निस्तारण कराया गया, साथ ही कोतवाली में अभिलेखागार और शस्त्रागार का निरीक्षण करवाया, नारी सशक्तिकरण के लिए बालिकाओं में समस्याओं पर आत्मविश्वास जगाना है।जिससे वह जीवन में आने वाली समस्याओं से जमकर मुकाबला कर सके तथा उनमें आत्मविश्वास शशक्त बना रहे तथा अधिकारियों से मिल अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें।इसलिए चरखारी कोतवाल ने बेहद तेजतर्रार मिजाज की प्रियांशी मिश्रा को एक दिन का कोतवाल बनाया। कोतवाल बनने पर जब प्रियांशी से पूछा गया कि, आपको कोतवाल बनने के बाद कैसा लग रहा है तो उसने सहज भाव से कहा कि, कर्तव्यों का बजन का एहसास मुझे हो रहा है और मैं चाहती हूं कि, मैं बड़ी होकर अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी, निष्ठा से कर सकूं, इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडे ने प्रियांशी मिश्रा का चयन करते हुए नारी सशक्ति करण के लिए एक मिसाल प्रस्तुत की है, इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी श्रवण कुमार सिंह सहित महिला कॉन्स्टेबल और पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments