रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
कौशाम्बी जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चायल खास में एक ही घर के अंदर पिता और उसके 2 वर्षीय मासूम पुत्र की लाश मिलने से हड़कंप मच गया, वही कमरे में ही पत्नी को भी घायल, बेहोशी की हालत में पाया गया, जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पिपरी थाना क्षेत्र के चायल कस्बा के रहने वाले नौसे उर्फ वकील अहमद पुत्र शफीक अहमद रोजी रोटी के चक्कर में मुंबई में रहकर सिलाई का काम करते हैं घर में उनकी पत्नी और बच्चे रहते हैं कोरोना वायरस की महामारी के बाद घोषित लॉक डाउन के चलते नौसे का रोजगार बंद हो गया, जिस कारण वह वापस अपने घर चायल लौटकर यहीं सिलाई का काम करने लगा, सब कुछ पहले की तरह ठीक चल रहा है क्या लेकिन शुक्रवार की सुबह उसी के घर में उसकी और उसके पुत्र की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, मृतक के परिवार के अन्य लोगों और पड़ोसियों की मानें तो वह ज्यादा लोगों के ताल्लुक नहीं रखता था और कई दिनों से अपने ही कमरे में बीवी और बच्चों के साथ बंद था बताया जा रहा है कि उसका एक दूर का रिश्तेदार का घर में अक्सर आना-जाना था और उसे शनिवार को ग्रामीणों ने देखा भी था ।
वही मौके पर पहुंची पुलिस हत्या के कारणों की छानबीन कर रही है दोहरे हत्या कांड की खबर को सुनते ही एडीजी जोन प्रयागराज श्री प्रेम प्रकाश, पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री अभिनंदन, जिलाधिकारी समेत जिले के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद डॉग स्क्वायड को बुलवाकर हत्या के कारणों की सुराग कराई गई, वही एडीजी जोन श्री प्रेम प्रकाश ने बताया कि जांच पड़ताल से प्रतीत हो रहा है कि हत्या का कारण तंत्र-मंत्र हो सकता है, अभी पुलिस अपने तरीके से जांच पड़ताल कर रही है एविडेंस के आधार पर जल्दी हत्या के कारणों और हत्यारों का पता लग जायेगा जिसके बाद उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।
0 Comments