रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद का पूरामुफ्ती थाना हमेशा सुर्खियों में जाना जाता रहा है, क्योंकि इस थाना में हमेशा कोई न कोई छलछंडी दरोगा या सिपाही अपने विचरण से गरीब जनता को ठगने, लूटने का काम करता रहा है, अपने ऐसे ही कारनामों पर इन दिनों थाना का एक दरोगा काफी सुर्खियों में छाया हुआ है जो क्षेत्र में घूम घूम कर अवैध वसूली करता हुआ देखा जाता है, थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट, इस्माइलपुर कोटवा, कुसुवां, मनौरी, मादपुर, उजिहनी आइमा, बिहका, आदि गांवों में बन रही अवैध कच्ची शराबों के कारोबारियों के आस पास भी घूमते हुए देखा जाता है, ग्रामीणों का आरोप है की एक दरोगा हमेशा आकर माहवारी लेता रहता है, जिसके चलते अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है, यही तक नहीं थाना क्षेत्र में कई जगहों पर मादक पदार्थों और केरोसीन, स्प्रिट, की भी कालाबाजारी खुलेआम हो रही है जहां से उक्त दरोगा अवैध वसूली करता है, थाना क्षेत्र के एयरफोर्स गेट के समीप ईट भट्ठों से चुराया हुए ईट की कालाबाजारी होती है जहां से यह दरोगा हर महीने पैसा लेता है, नाइट ड्यूटी के दरमियान मनौरी ओवरब्रिज पर गाड़ी लगाकर हूटर लाइट बंद करके ओवरलोड बालू लदे ट्रकों से भी अवैध वसूली करता हुआ देखा जाता है, इसी दरोगा की सह पर काला बाजारियों की कालाबाजारी चरम पर हो गई है, थाना क्षेत्र के लोगों का कहना है कि थाना में मौजूद दरोगा गंगाराम दास सोनकर हमेशा थाना में आए फरियादियों से बदजुबानी और बदतमीजी से बात करता है जो स्थानीय दलालों से ताल मेल बना कर उन्हीं के इसारे पर कार्य कर रहा है जब भी कोई शिकायत कर्ता शिकायत लेकर थाना में आता है तो उससे पहले तेल पेट्रोल या खर्चा पानी की मांग करता है नहीं देने पर डांट डपट का थाना से भगा देता है, थाना पुरामुफ्ती चौराहे के समीप कई दुकानदार भी इस दरोगा की हरकतों से अजीज आ चुके हैं दुकानदारों का कहना है कि उक्त दरोगा हमेशा मास्क और लॉक डाउन में चालान कर देने की धमकी देकर मुफ्त में सामान ले जाने की बात कहता है, थाना क्षेत्र के लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर ऐसे भ्रष्ट पुलिसकर्मी पर सख्त कार्यवाही कराने की मांग किया है ।
1 Comments
Police officer should definitely get punishment for his false activities and for breaking the law
ReplyDelete