ब्यूरो रिपोर्ट-जतन सिंह
महोबा : जनपद में जहां समस्या होती है वहां चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत निश्चय ही इस समस्या के निदान के लिए कदम उठाते हैं, चरखारी में आ रही पेयजल आपूर्ति में बाधा को दूर करने के लिए जल संस्थान को बूस्टर पंप खरीदने के लिए एक लाख रुपए अपनी विकास निधि से अवमुक्त करने का पत्र, मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा है अब प्रशासन का उत्तरदायित्व है कि शीघ्र ही निधि से पैसे अवमुक्त कर पेयजल समस्या को देखते हुए जल संस्थान को बूस्टर पंप खरीदने के लिए चरखारी विधायक द्वारा दी गई धनराशि अवमुक्त करे, जिससे नगर के लोगों को इस भीषण गर्मी में पानी जैसी बुनियादी समस्या से ना जूझना पड़े ।
0 Comments