Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर पालिका परिषद भरवारी वार्ड नंबर 18 के मोतीलाल, आजाद नगर की बस्ती में धू-धू कर जलती हुई तार दे रही है घटना की दावत...

रिपोर्ट -राजकुमार

 कौशाम्बी : नगर पालिका परिषद भरवारी वार्ड नंबर 18 मोतीलाल आजाद नगर में दलित व पटेल बस्ती में धू-धू कर जलती हुई तार दिनांक 7 जुलाई 2021और 2019 में बिजली विभाग द्वारा दलित एवं पटेल बस्ती के वार्ड नंबर 18 मोतीलाल आजाद नगर में बिजली तार  खिंचाई की गई थी सन 2019 से लगातार तार जलती रहती है, 2019 में मौके पर चायल विधायक माननीय संजय गुप्ता जी पहुंचे थे मौके पर निरीक्षण किया था जिसके बाद अधिकारियों को निर्देशित किया था कि ट्रांसफार्मर एक और लगा दे, उस समय अधिकारियों ने जनता के बीच में हां कर लिया लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है, इसी ट्रांसफर में से पूरे गांव में सप्लाई जोड़ी गई है और पूरे गांव में नंगे तार खुले हुए पड़े है लेकिन आज तक ना हीं ट्रांसफॉर्मर लगा और ना ही तार को बदल गया, समय रहते इस समस्या पर ध्यान दिया गया तो किसी भी समय बहुत बड़ी घटना घट सकती है,
1 सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं लगा तो इसके लिए लोक जनशक्ति पार्टी बहुत बड़ा आंदोलन करने की कवायद कर रही है ।

Post a Comment

0 Comments