Ticker

6/recent/ticker-posts

एनसीसी कैडेट्स ने दिखाया देशभक्ति का जज़्बा, पीपीएस में हुआ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

प्रयागराज : जनपद की सीमा पर स्थित पूरामुफ्ती पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज तथा कैडेट रक्षा कोर फाउंडेशन‌के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में पाँच दिवसीय एन.सी.सी. स्थाई शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने स्थाई रूप से निवास करते हुए विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों में भाग लिया। शिविर का उद्घाटन 19 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9 बजे नॉर्दर्न रेलवे सलाहकार बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ. प्रभु शंकर शुक्ला ने किया। शिविर के दौरान विभिन्न सैन्य और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। वहीं 20 अक्टूबर को कैडेट्स ने आकर्षक परेड ड्रिल और मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। आगे 21 अक्टूबर को छात्राओं को आर्मी बैंड प्रशिक्षण दिया गया और कॉलेज परिसर से संचलन निकाला गया। इसी क्रम में 22 अक्टूबर को मैप रीडिंग एवं राइफल ड्रिल का सांकेतिक प्रशिक्षण कराया गया।


शिविर अवधि में कैडेट्स ने सैंया रीति-नीति के अनुसार दिनचर्या का पालन करते हुए स्वयं भोजन बनाना भी सीखा।‌23 अक्टूबर 2025 को समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल निशांत बैरियार मद्रास रेजिमेंट, भारतीय सेना, 16 यूपी बटालियन एन.सी.सी., प्रयागराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष शुभम सैनी, राष्ट्रीय संरक्षक राहुल तिवारी, निहाल जी, भंवर सिंह, अरमान सर बॉयज डिवीजन सीनियर डीसी, अभय सिंह, सौरभ पटेल, तथा गर्ल्स सीनियर में नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत डीसीओ अस्था सेन एवं साहिना साहू विशेष रूप से मौजूद रहीं।

गर्ल्स डिवीजन की कैडेट्स नेहा, अर्पिता, पलक, स्वाती आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि एन.सी.सी. प्रशिक्षण युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाता है।

Post a Comment

0 Comments