रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पूरामुफ्ती आशतुोष तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक गंगाराम सोनकर, उप निरीक्षक राजेंद्र प्रताप औ मय हमराही कांस्टेबल प्रशान्त यादव, राजकुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर मनीष कुमार मिश्रा पुत्र बृजेश कुमार मिश्रा निवासी ग्राम बिहका उर्फ पूरामफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को 2 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा और 8 अदत देशी जिन्दा बम के साथ गिरफ्तार किया है, जिसके बाद पुलिस ने थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया, वही पुलिस का कहना है कि कई दिनों से थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ और अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने और सप्लाई करने की सूचना मुखबिर द्वारा प्राप्त हो रही थी जिसको संज्ञान में लेते हुए यह बड़ी कार्यवाही की गई है ।
0 Comments