रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र में जी जी न्यूज़, और टी बी न्यूज़ के पत्रकार जैग़म हलीम ने कुछ दिनों पूर्व पूरामुफ्ती थाना में सालों पहले तैनात रहे हेड कांस्टेबल आनंद शंकर सिंह के पक्ष में एक खबर प्रकाशित किया था जिससे पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में चर्चित दलाल का चेहरा बेनकाब हो गया, वह हेड कांस्टेबल को झूठे आरोप में फंसाने की साजिश रच रहा था, उसी खबर को लेकर दबंग दलाल सतेन्द्र कुमार उर्फ लेद्दू पुत्र इन्द्रपाल निवासी ग्राम मादपुर थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज बौखला गया और पत्रकार को अपने नंबर से फोन करके गाली गलौज के साथ जान से मार डालने की धमकियां देने लगा, जिसकी पूरी काल रिकार्डिंग हो गई है, बोर्डिंग में साफ जाहिर हो रहा है दबंग दलाल किस प्रकार खबर से बौखलाया हुआ है और पत्रकार को गाली गलौज व धमकियां दे रहा है, इसी क्रम में 9 मई को 9 बजे रात जब पत्रकार जैग़म हलीम पूरामुफ्ती चौराहे से अपने गांव मलाक मोहीउद्दीनपुर जा रहे थे उसी समय जैसे ही महगांव चौकी क्षेत्र के ग्रीन सिटी के समीप पहुंचे पीछे से रेकी कर रहे दो बाइक सवारों ने गाली देकर गोली मार देने की धमकी देते हुए बाइक रुकवाने लगे, जिन्हें देखकर पत्रकार जैग़म हलीम अपनी बाइक को तेजी से भगाकर चौकी की तरफ चले गए, जिसके बाद उक्त दबंग द्वारा भेजे गए बदमाश वापस भाग गए, सुबह होते ही पूरे मामले की शिकायत पीड़ित पत्रकार ने थाना चरवा में किया है, जब इस प्रकरण की शिकायत क्षेत्राधिकारी चायल से की गई तो क्षेत्राधिकारी महोदय ने मुकदमा दर्ज करा कर धमकी देने वाले दबंग दलाल के खिलाफ कार्यवाही कराने की बात कही है, वही पत्रकार के साथ हुई ऐसी अपराधिक घटना को संज्ञान लेते हुए कई पत्रकार संगठनों ने आवाज बुलंद कर दी है, पत्रकार संगठनों का कहना है कि अगर पुलिस ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की तो चरवा थाना का घेराव कर आंदोलन की तैयारी की जाएगी ।
0 Comments