Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद पुष्पेन्द्र सरोज ने की दिशा समिति की बैठक, विकास योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा...

रिपोर्ट-फैजी जाफरी 

कौशाम्बी : जनपद में माननीय सांसद पुष्पेन्द्र सरोज की अध्यक्षता में सोमवार को उदयन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सांसद ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद ने पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि कैंप लगाकर पात्र सभी लोगों को लाभान्वित किया जाए तथा योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। आवास प्लस सर्वेक्षण-2024 पर चर्चा करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि आवास का लाभ दिलाने के नाम पर कोई भी व्यक्ति किसी से धन न वसूल पाए, इसके लिए सतर्कता बरती जाए। साथ ही, खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक शीघ्र आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए सांसद ने स्टार्ट-अप विलेज बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनपद के तालाबों और जलाशयों के पुनरुद्धार के लिए भी प्रस्ताव तैयार कर भेजे जाएं। खेतीहरों के हित में उन्होंने खेत तालाब योजना का व्यापक प्रचार करने और डी.ए.पी. खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना पर चर्चा के दौरान सांसद ने कहा कि जनपद की प्रतिभाशाली छात्राओं को टैबलेट/लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया जाए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के कार्ड कैंप लगाकर बनवाने को कहा। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा में सांसद ने निर्देश दिया कि सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय का लाभ दिया जाए और शौचालय उपयोग को लेकर जनजागरूकता बढ़ाई जाए।

जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइपलाइन डालने के दौरान टूटी सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराए जाने पर जोर दिया गया।
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि बिजली और पेयजल से वंचित विद्यालयों की सूची बनाकर कार्रवाई करें तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। सांसद ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीएम कुसुम योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, समग्र शिक्षा, नमामि गंगे, बाल संरक्षण योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड सहित कई योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर वीरेंद्र फौजी, अध्यक्ष नगर पंचायत भरवारी कविता पासी, अध्यक्ष नगर पंचायत सिराथू भोला यादव, अध्यक्ष नगर पंचायत दारानगर रागिनी केसरवानी, अध्यक्ष नगर पंचायत अजुहा शांति देवी कुशवाहा, डीएम मधुसूदन हुल्गी, एसपी राजेश कुमार, सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी, एडीएम प्रबुद्ध सिंह, एडीएम शालिनी प्रभाकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments