Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना करैली क्षेत्र के एक में खेत मे मिला 42 वर्षीय अधेड़ का शव, मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


प्रयागराज : जनपद में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राकेश पाल जो कि सैदपुर गांव का रहने वाला है और सैदपुर तिराहे पर साइकिल पंचर की दुकान थी और उसी दुकान के पास एक ट्यूबवेल था जो किसानी का काम किया करता था, जिसकी वजह से उसे अक्सर वहां रुकना भी पढ़ता था बीती शाम को वह घर से निकला तो वापस नहीं लौटा, और अगली ही सुबह खेत में उसकी लाश मिलती है ।


पुलिस की छानबीन के दौरान डेड बॉडी के आसपास बियर की दो केन, देसी शराब, जली हुई सिगरेट और नमकीन के पैकेट पानी मौके पर मिले, फॉरेंसिक टीम ने ब्लड सैंपल के साथ इन सभी चीजों को एकत्रित कर जांच के लिए भेजा, सुबह खेत में जब चारा काटने के लिए गांव के ही रहने वाला एक लड़का पहुँचा तो वहां पर लाश देखकर भयभीत हुए जिसकी खबर गांव में फैली तो स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स पहुंच गई थी हत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है ।

Post a Comment

0 Comments