रिपोर्ट-मनोज सोनी
कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित सम्राट उदयन सभागार मंे जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, वित्तीय साक्षरता शिविर, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वयं सहायता समूह का गठन, जिले का ऋण जमानुपात, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना, स्वयं सहायता समूह योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं की विन्दुवार समीक्षा किया ।
उन्होंने बैंको में लोन सम्बन्धी लंबित पत्रावलियों को समय से निस्तारित करने के निर्देश बैंकर्स को दिये है। उन्होंने समस्त बैंको के जिला समन्वयकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत योजना व गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत लोगों को रोजगार प्रदान करने की योजना है, जिसमंे बैंक समय सीमा के अन्दर ऋण आवेदन पत्रावलियों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करें, जिलाधिकारी ने लोन की बकाया धनराशि को भी समय सीमा के अन्दर वसूली कराये जाने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर जिला विकास प्रपबन्धक नाबार्ड श्री अनिल कुमार शर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, पशु चिकित्साधिकारी श्री वीपी पाठक, उप निदेशक कृषि सहित बैंकर्स के जिला समन्वयकगण उपस्थित रहे,
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने वार्षिक ऋण योजना 2021-22 नामक पुस्तक का विमोचन भी किया ।
0 Comments