रिपोर्ट-सोमराज वर्मा
प्रतापगढ़ : जनपद में नगर कोतवाली क्षेत्र के दरवाजा बाहर की रहने वाली महिला सोना यादव नाम की पीड़िता को उसी का दबंग जेठ स्थानीय कोतवाली के एक दरोगा से मिलकर उसके परिजनों को प्रताड़ित कर रहा है, उक्त दबंग ने दरोगा से मेलजोल बनाकर पीड़ित महिला के परिवार के सदस्यों को थाना में बैठवा देता है जिससे उन्हें पुलिस की प्रताड़ना झेलनी पड़ती है, साथ ही उक्त दबंग अक्सर महिला के घर पर चढ़कर उसे मारने पीटने और झूठे मुकदमों में फंसा देने की धमकियां देता रहता है, पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि उक्त दबंग जेट से झूठी शिकायत लेकर स्थानीय कोतवाली के दारोगा जी इसके घर से सात भैंसों को खुलवाकर उठा ले गए हैं, जबकि लंबे समय से महिला और उसके जेठ में जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है, गाजी के नए पूर्ण कार्यवाही से महिला को जीविका चलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इस बात की शिकायत कई बार महिला ने स्थानीय कोतवाली समेत पुलिस प्रशासन से किया लेकिन अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है, पीड़ित महिला ने प्रयागराज में पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत अपर पुलिस महानिदेशक से की है कि पूरे मामले में जांच कराकर मामले में कार्यवाही कराने की मांग भी की है ।
0 Comments