Ticker

6/recent/ticker-posts

मामूली कहासुनी को लेकर दबंगों ने युवक को पीट कर किया बेशुध, रेलवे पटरी पर फेंक कर हुए फरार...

रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में दावत खाने गए एक युवक को कुछ दबंगों ने जमकर पीट दिया, जब वह बेशुध हो गया तो उसे गाड़ी में लादकर पैगम्बरपुर रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे पटरी पर फेंक दिया, गनीमत यह रही कि वह होश में आ गया और वहां से भाग आया, घर पर आते ही पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों से को दिया, जिसके बाद स्थानीय थाना में दबंगों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत किया है ।

जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका गांव का रहने वाला एक युवक शिवबली पटेल पुत्र गुड्डू चरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां दावत खाने आया था, उसी समय उसका कुछ दबंग लोगों से पुरानी कहासुनी को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दबंगों ने उसे मारपीट कर बेखुद कर दिया, आरोप है कि दबंग उसे गाड़ी में लादकर पैगंबरपुर रेलवे क्रासिंग के समीप उठा ले गए और रेलवे पटरी पर फेंक दिया, गनीमत यह रही कि वह होश में आ गया और मौका देख वहां से भाग कर अपने घर चला आया, घर पर आते ही परिजनों को सारा वाक्य सुना दिया जिसके बाद परिजनों ने चरवा थाना में पूरे मामले की शिकायत किया है, वहीं पुलिस ने पीड़ित को कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है, लेकिन पीड़ित का आरोप है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक स्थानीय पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है ।

Post a Comment

0 Comments