रिपोर्ट-अशीष विश्वकर्मा
महोबा : जनपद में चरखारी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जतौरा की मुख्य सड़क पिछले कई वर्षों से बुरी तरह जर्जर हालत में पड़ी हुई है। कभी यह मार्ग ग्रामीणों के लिए मुख्य रास्ता हुआ करता था, लेकिन अब इसकी स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उस पर चलना खुद एक जोखिम बन गया है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे, टूटी सतह और बारिश के मौसम में कीचड़ भर जाने से लोगों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से रोज़ाना दर्जनों लोग गुजरते हैं — स्कूल जाने वाले बच्चे फिसलकर गिर जाते हैं, वहीं बीमारों को अस्पताल ले जाना भी किसी चुनौती से कम नहीं।
ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह समस्या वर्षों से चली आ रही है और अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके और गांव का संपर्क सुचारू रूप से बहाल हो सके।
हम रोज़ इसी रास्ते से गुजरते हैं, बच्चे गिरते हैं, बीमारों को ले जाना मुश्किल हो जाता है लेकिन सुनवाई कहीं नहीं, ग्रामीणों ने कहा। अब सवाल यह है कि आखिर कब तक ग्रामीण इस परेशानी को झेलते रहेंगे, और क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।
0 Comments