Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का किया निरीक्षण, ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश...

रिपोर्ट-मनोज सोनी


कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार ने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंझनपुर का निरीक्षण किया, निरीक्षण में जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ऑक्सीजन प्लॉण्ट एवं आक्सीजन पाइप लाइन के निर्माण कार्य को देखा, प्लॉट का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, छोटी मोटी कमियों को तत्काल पूर्ण कराते हुए उन्होंने प्लॉट को जल्द से जल्द चालू कराये जाने का निर्देश दिया है जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में जलभराव वाले स्थान मंे मिट्टी डलवाने एवं जल निकासी हेतु नाली निर्माण कराये जाने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मंझनपुर को दिये हैं। उन्होंने वहां पर खड़े निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी कराये जाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई कराये जाने का भी निर्देश दिया है, इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर केसी राय, अधिशासी अभियंता विद्युत सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे । 


जिला उद्योग बन्धु की बैठक संपन्न, जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के दिये निर्देश…

कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में उद्योग बन्धुओं की बैठक आयेाजित की गयी, बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार श्रृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, नये औद्योगिक आस्थान के निर्माण के सम्बन्ध में, निवेश मित्र पोर्टल, जेम पोर्टल, क्लस्टर, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर विन्दुवार समीक्षा की गयी, बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है, उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता क्षम्य नहीं होगी, जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग धन्धों केा बढ़ावा देना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विन्दुओं में से एक है, जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया है उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद योजनान्तर्गत उद्यमियों के प्रार्थना पत्रों एवं उनकी समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित किये जाने का निर्देश दिया है, बैठक में उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष श्री प्रवेश केसरवानी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगणो के अलावा उद्यमीेगण उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments