Ticker

6/recent/ticker-posts

महगांव चौकी बनी आरामखाना, वायरलेस को खुला छोड़ पुलिसकर्मी बिस्तर पर चलाते हैं मोबाइल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना इन दिनों लापरवाह और बेलगाम पुलिसकर्मियों से भरा नजर आ रहा है जहां एक तरफ जनपद के पुलिस अधीक्षक अपनी पारखी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं उनके मंसूबों को पानी फेरने का काम चरवा थाना के कुछ पुलिसकर्मी कर रहे हैं, कुछ दिनों पहले चरवा थाना अंतर्गत महगांव चौकी बनाई गई थी लेकिन यह चौकी महज शोपीस बनकर रह गई है, चौकी के जिम्मेदार अक्सर चौकी से नदारद रहते हैं जिनकी नाउपस्थिति में चौकी में तैनात पुलिसकर्मी भी लापरवाह ढंग से चौकी में ड्यूटी करते नजर आते हैं, ऐसा ही एक मामला हाल ही में देखने को मिला है कि दिन के उजाले में किस तरह चौकी में वायरलेस को एक कुर्सी पर खुला छोड़ कर लापरवाह पुलिसकर्मी चौकी में लगे कमरे में बिस्तर पर आराम फरमा रहे हैं ।
मोबाइल भी चलाते हुए नज़र आ रहे हैं साथ ही चौकी प्रभारी की कुर्सी भी खाली नजर आ रही है, कोई भी पुलिस कर्मी वर्दी में नहीं नज़र आ रहा है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वीडियो में साफ पुलिस कर्मियों की लापरवाही को देखा जा सकती है, जबकि उच्च अधिकारियों का निर्देश है कि वायरलेस पर कोई न कोई जिम्मेदार हमेशा मौजूद रहेगा, लेकिन चौकी महगांव के जिम्मेदार पुलिस कर्मियों को अधिकारियों के निर्देशों की कोई परवाह नहीं है, जब भी कोई फरियादी इस समय के दरमियान जाता है तो वह चौकी को खाली देख वापस लौट जाता है ।

ऐसे में पीड़ितों को न्याय मिल पाना की संभावना नहीं की जा सकती है, यह कोई एक दिन का मामला नहीं है जब दिन में यह आलम है तो रात में चौकी का नजारा क्या होता होगा, अभी कुछ दिनों पहले ही पुलिस अधीक्षक ने चौकी का औचक निरीक्षण किया था उस दौरान जिम्मेदारों ने उन्हें दिखाने के लिए चौकी की सारी व्यवस्था टाइट करने का पूरा प्रयास किया था, फिर भी पुलिस अधीक्षक ने साफ सफाई और चौकी से संबंधित कई दिशा-निर्देश जिम्मेदारों को दिए थे लेकिन इस वीडियो से साफ जाहिर हो रहा है कि इन लापरवाह पुलिसकर्मियों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है, लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर कराकर ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही कराने की मांग किया है ।

Post a Comment

0 Comments