रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल थाना क्षेत्र बेरुई गांव में बनी गौशाला पर बड़े जानवरों से अराजक तत्वों द्वारा जमीन हड़प की ज रही है और जबरन माकान निर्माण करना चाहते है, गौशाला रक्षक ने कई बार मना किया तो उसको जान से मारने की धमकी दे रहे पीड़ित गौरक्षक ने जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर जांच कार्रवाई की मांग किया है, बेरूई निवासी सियाराम एक अपने जमीन पर निजी गौशाला बनाकर गायों की सुरक्षा करता है, बेरुई गांव के मुस्लिम बाहुल्य होने के कारण लोग सियाराम, पुत्र जानकी प्रशाद के साथ मारपीट,घर से बाहर करने कि धमकी दे रहे है और जबरन सियाराम कि जमीन पर बनी गौशाला मे विपक्षी-झुर्री रिजवी, पुत्र छीत्तु रिजवी, हसन रिजवी, पुत्र लल्लन रिजवी महमूद आलम, लल्लन रिजवी, अच्छन रिजवी, ये सब मिलकर सियाराम के जमीन पर जबरन कब्जा करके उसमे दीवार उठा कर दरवाजा लगा लिए है सियाराम के मकान के बगल मे गौशाला बनी हुई है, जिसका उपयोग जानवरों के रहने के लिए पूर्वजो ने 70साल से करते चले आ रहे है सियाराम के मकान के चारो तरफ मुस्लिम आबादी है ये लोग इकठ्ठा होकर,सियाराम को गांव से निकालने कि धमकी दे रहे है ताकि सियाराम के मकान एवं गौशाला पर कब्जा कर ले ।
सियाराम उपरोक्त व्याक्तियों कि हरकत से तंग आ चुका है, कि जान माल कि सुरक्षा सुनिश्चत किया नितांत आवश्यक किया जाए, और विपक्षी झुर्री रिजवी, हसन रिजवी महमूद आलम रिजवी अच्छन रिजवी, लल्लन रिजवी के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही करे, सियाराम के गौशाले के पास दीवार वा दरवाजा करने से जल्द से जल्द रोके, मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई, गौशाला मालिक सियाराम ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर रोक लगाने कि अपील कि है, लेकिन पुलिस विपक्षी गणों से मिलकर मौका वारदात पर हला- भला करके चली आती है इससे गोवंश पालक भयभीत है ।
0 Comments