रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने केंद्रीय कार्यालय भरवारी में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया, जन सुनवाई के दौरान लगभग 200 से भी अधिक शिकायतें प्राप्त हुई शिकायतों में मुख्य रूप से जमीनी विवाद प्रधानमंत्री आवास वा मारपीट और प्रधानमंत्री आवास से संबंधित फरियादियों ने विधायक से फरियाद की 15 शिकायतों को विधायक ने मौके पर ही निस्तारण किया शेष बची शिकायतों को संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निस्तारण हेतु विधायक ने निर्देशित किया शिकायतकर्ता में मुख्य रूप से शिवप्रसाद बमरौली से गांव के दबंगों द्वारा जमीन कब्जा करने की शिकायत किया, रीना देवी केशव नगर भरवारी से प्रधानमंत्री आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया,महगांव विद्युत फीडर के जेई जैनुद्दीन की शिकायत ग्रामीणों ने किया कि लगातार उपभोक्ताओं से मानसिक उत्पीड़न व पैसा लेन देन की शिकायत विधायक चायल से किया विधायक संजय कुमार गुप्ता ने तत्काल अधीक्षण अभियंता एसी कौशांबी से वार्ता करते हुए विधायक ने कहा कि प्रत्येक जनसनवाई में दर्जनों की संख्या में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है जेई को कार्रवाई कर विधानसभा से तत्काल हटाने के लिए 3 दिन का समय दिया शेष सभी शिकायतों को अविलंब निस्तारण हेतु विधायक चायल ने संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया ।
0 Comments